VIVO V50 : वीवो के नए स्मार्टफोन VIVO V50 के डिज़ाइन और फीचर्स का खुलासा हुआ है । ये फोन 3 कलर ऑप्शन रोज रेड, स्टारी ब्लू और टाइटेनियम ग्रे में उपलब्ध होगा। ये स्मार्ट फोन इस महीने 18 Feb 2025 को भारत में लांच हो सकता है ।
कंपनी ने फोन के लिए माइक्रो साइट तैयार की है , जिसमे काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी है , जैसी की फोन का डिज़ाइन , कैमरा फीचर्स और बैटरी बैकअप आदि । आइये विस्तार से जानते है V50 के बारे में ।
VIVO V50 : डिस्प्ले और कैमरा फीचर्स –
VIVO के इस स्मार्टफोन में 41 डिग्री कर्वेचर वाला क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले है। इसमें 0.186 सेमी की अल्ट्रा-स्लिम बेजेल और बेहतर ड्रॉप रेजिस्टेंस के लिए डायमंड शील्ड ग्लास की लेयर दी जा सकती है।
कैमरा फीचर्स की बात करें तो Vivo V50 में Zeiss-ब्रांडेड फ्रंट और रियर कैमरे सेटअप होने की बात कही गई है।
फोन के रियर कैमरा सेटअप में 50MP OIS मेन सेंसर और 50MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस मिलेगा, जिससे 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा होगी।
डिवाइस में ऑरा लाइट फ्लैश की सुविधा होगी और यह सॉफ्ट और ब्राइट टोन के लिए AI स्टूडियो लाइट पोर्ट्रेट 2.0 का इस्तेमाल करने देगा। इसके साथ ही कंपनी इस डिवाइस में जेमिनी, सर्किल टू सर्च, AI ट्रांसक्रिप्ट और लाइव कॉल ट्रांसलेशन फीचर लाने की तैयारी में है।

VIVO V50 : डिज़ाइन और कलर ऑप्शन –
VIVO V50 तीन कलर ऑप्शन रोज रेड, स्टारी ब्लू और टाइटेनियम ग्रे में उपलब्ध होगा। स्टारी ब्लू वेरिएंट स्टार से भरा डिजाइन है, जबकि रोज रेड वेरिएंट को भारतीय शादियों को सेलिब्रेट करने के लिए डिजाइन किया गया है, जिसमें सुंदरता को ऐड किया गया है।
V50 में सिर्फ 1.86 मिमी वाले अल्ट्रा स्लिम बेजेल्स के साथ एक क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले है, जो एक इमर्सिव व्यूइंग अनुभव प्रदान करती है। स्क्रीन स्कॉट के अपग्रेडेड डायमंड शील्ड ग्लास प्रोटेक्शन से लैस है, जिससे ड्यूराबिलिटी सुनिश्चित होती है। इसके अलावा फोन IP68/69 रेटिंग के साथ आता है, जो धूल और पानी से बचाव सुनिश्चित करता है।
VIVO V50 : देश का सबसे स्लिम स्मार्टफोन –
VIVO कंपनी का दावा है की ये फोन भारत में उपलब्ध 6000mAh की बैटरी वाला सबसे स्लिम फोन होगा । V50 के टाइटेनियम ग्रे वेरिएंट की थिकनेस सिर्फ 7.39mm है । फोन का रेड वेरिएंट 7.57mm और स्टारी ब्लू 7.67mm थिक होगा । कंपनी ने कहा है कि V50 भारत में होने वाली शादियों को और प्रो बनाने आ रहा है ।

VIVO V50 : कब होगा लांच और भारत में कीमत ?
V50 जल्दी ही भारतीय मार्किट में लांच होने जा रहा है । लीक रिपोर्ट की माने तो ये फोन 18 Feb 2025 को लांच हो सकता है । भारत में इस स्मार्ट फोन की कीमत 40,000 /- रुपये से कम होने की उम्मीद है ।
अधिक जानकारी के लिए VIVO कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट https://www.vivo.com/in पर विजिट कर सकते है ।
CONCLUSION :
VIVO V50 स्मार्ट फोन मार्किट में लांच होने जा रहा है । VIVO कंपनी ने इस फोन का टीज़र लांच किया है , जिसमे फोन के फीचर्स , कैमरा , डिज़ाइन और कलर ऑप्शन के बारे में बताया गया है । इस पोस्ट में हमने आपको V50 फोन की सभी जरुरी जानकारी विस्तार से बताई । हम आशा करते है की आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा होगा । इस पोस्ट को लाइक और शेयर करे । धन्यवाद ।
VIVO V50 : FAQ-
Q1) VIVO V50 फोन कब लांच होगा ?
ANS- ये फोन 18 Feb 2025 को भारत में लांच होगा ।
Q2) VIVO V50 फोन कि कीमत कितनी होगी ?
ANS- इस फोन की कीमत 40,000/- रुपये के आसपास होने की उम्मीद है ।
Q3) VIVO V50 फोन में कैमरा कितने मेगा पिक्सल का है ?
ANS- फोन के रियर कैमरा सेटअप में 50MP OIS मेन सेंसर और 50MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस मिलेगा, जिससे 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा होगी।
ये भी पढ़े : iPHONE 17 PRO MAX : 48 MP टेलीफोटो और 24 MP सेल्फी कैमरा , जानिए कीमत और धमाकेदार फीचर्स
ये भी पढ़े : TVS JUPITER CNG SCOOTER : लांच हुआ भारत का पहला CNG स्कूटर , 84 km की माइलेज , जानिए फीचर्स और कीमत
ये भी पढ़े : NEW MARUTI BALENO CAR 2025 : सबसे कम कीमत , मचाएगी तहलका , जाने माइलेज ?
ये भी पढ़े :
Author Profile
- Admin
- I am Mukesh Dahiya , I have completed B.com(H) from Delhi University. I have 3 years of experience in content writing. My Writing style is simple and easy to understand
Latest entries
ऑटोमोबाइलAugust 2, 2025BMW F 450 GS बाइक आ गयी है! जानिए इसकी कीमत, फीचर्स और लांच डेट की सभी डिटेल्स
ऑटोमोबाइलAugust 2, 2025JEEP COMPASS 2025 : जबरदस्त लुक, एडवांस फीचर्स और धांसू माइलेज- देखिये कलर ऑप्शन और कीमत
ऑटोमोबाइलAugust 2, 2025TVS APACHE RTR 180 : अब मिलेगा स्टाइल, स्पीड और सेफ्टी एक साथ! जानिए फीचर्स और कीमत
लेटेस्ट न्यूज़August 2, 2025VIVO V60 5G : 6500mAh बैटरी और 50MP कैमरा, देखे फीचर्स, कीमत और लांच डेट
Great information